Doctor ने कहा कभी डांस नहीं कर पाएंगे Hrithik Roshan

Ashutosh Ojha

उतार-चढ़ाव भरी जिंदगी

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की नई मूवी ‘फाइटर’ आज यानी 25 जनवरी को रिलीज हो गई है। बचपन और फिल्मों में आने से लेकर अभी तक की उनकी जर्नी कई उतार-चढ़ाव से भरी रही।  आइए जानते हैं...

जमीन पर सोये

जब ऋतिक पैदा हुए तो उनके पापा राकेश रोशन एक स्ट्रगलिंग डायरेक्टर थे, आर्थिक तंगी भी थी। आलम ये था कि कई रातें उन्होंने जमीन पर सो कर गुजारीं।

नानी के घर रहे

राकेश रोशन की फिल्में फ्लॉप हुईं। रेंट देने के भी पैसे नहीं थे और मकान मालिक ने घर खाली करा लिया था। ऐसे में ऋतिक को 6 महीने नानी के घर भी रहना पड़ा।

हिम्मत नहीं हारी

शूटिंग के दौरान कई बड़े हादसे का शिकार भी हुए, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आगे  बढ़ते गए।

हकलाने की समस्या

बचपन में ऋतिक हकलाते थे। इस कारण स्कूल के बाकी बच्चे उन्हें चिढ़ाते और परेशान करते थे। बाद में घरवालों ने उनकी स्पीच थेरेपी करवाई थी, जिससे उन्हें काफी मदद मिली।

डॉक्टर ने कहा- डांस नहीं कर पाएंगे

20 साल की उम्र में ऋतिक को स्कोलियोसिस नाम की बीमारी हो गई थी। इस वजह से डॉक्टर ने उन्हें कहा था कि वो आगे चलकर डांस नहीं कर पाएंगे। 

\

कुल संपत्ति 3000 करोड़

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा समय में ऋतिक की कुल संपत्ति 3000 करोड़ रुपए है। वो एक फिल्म के लिए 35-70 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं।

\

HRX के मालिक हैं

ऋतिक ने खुद का एक फिटनेस ब्रांड HRX बनाया है।मौजूदा समय में इस ब्रांड की नेटवर्थ करीब 200 करोड़ रुपए है।

\