वनडे वर्ल्ड कप में कुल तीन खिलाड़ी ही डबल सेंचुरी लगा पाए हैं।
ना ही सिर्फ वनडे वर्ल्ड कप बल्कि वनडे क्रिकेट में भी ग्लेन मैक्सवेल दोहरा शतक लगाने वाले इकलौती ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने।
वनडे क्रिकेट के इतिहास में कुल 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने डबल सेंचुरी लगाई हैं। देखतें हैं वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के नाम।
ग्लेन मैक्सवेल का नाम इस लिस्ट में नया जुड़ा और वह सबसे तेज वर्ल्ड कप में डबल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।
क्रिस गेल ने 2015 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया था।
मार्टिन गुप्टिल ने 2015 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 153 गेंदों पर डबल सेंचुरी लगाई थी।