क्यों इस देश में ट्रॉली बैग लेकर जाना पड़ सकता है महंगा ?

घूमना फिरना तो सब को पंसद होता लेकिन घूमने के दौरान सबसे बड़ी दिक्कत सामान को कैरी करने में आती है।

घूमना फिरना

ऐसे में लोग ट्रैवलिंग को आसान बनाने के लिए ट्रॉली बैग का इस्तेमाल करते हैं, जिससे वो अपने सामान को आसानी से कैरी कर सके।

Travelling

लेकिन एक देश ऐसा भी है जिसने इन ट्रॉली बैग पर प्रतिबंध लगा दिया है। चौंकिए मत, यह सच है।

चौंकिए मत

बता दें यूरोपीय देश क्रोएशियाका के डबरोवनिक शहर में लोगों के ट्रॉली बैग लाने पर रोक लगा दी है।  

Europe

डबरोवनिक शहर अपनी पुरानी इमारतों, सड़कों और प्राचीन स्मारकों के लिए प्रसिद्ध है। इसी वजह से यहां हर साल लाखों की संख्या में घूमने आते हैं। 

Dubrovnik

दरअसल, टूरिस्ट इस शहर में ट्रॉली बैग लेकर शहर में घूमते हैं तो बहुत शोर होता है क्योकि शहर की सभी सड़कें और रास्ते अपने प्राचीन पत्थरों बने हुए हैं।

Tourist

बता दें यहां लोगों का कहना है कि टूरिस्ट ट्रॉली बैग लेकर इन सड़कों पर चलते हैं तो बहुत शोर होता है, इसलिए रात में इन ट्रॉली की आवाज से सोने में भी दिक्कत होती है। 

सोने में भी दिक्कत

लेकिन प्रशासन ने ट्रोली बैग पर ही बैन लगा दिया है। अगर फिर भी कोई यात्री इस नियम का नियम को तोड़ता है तो उसे 23 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा।

23 हजार रुपये

लेकिन आप यहां ट्रैवल के लिए आना चाहते हैं, तो आप अपना सामान शहर के बाहर जमा करवा सकते हैं।

ट्रॉली वाले बैग के साथ कैसे करें ट्रैवल?