Aman Sharma
भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।
लेकिन यह पहली बार नहीं है जब इंग्लैंड को इतने बड़े अंतर से किसी टीम ने हराया है।
चलिए आपको बताते हैं इंग्लिश टीम की रनों के मामले में उन पांच हार के बारे में
इंग्लैंड को टेस्ट में सबसे रनों के अंतर से ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी है। 1934 में ओवल के मैदान पर इंग्लैंड को 562 रन से बार मिली थी।
ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रन से हराया है। यह इंग्लैंड की टेस्ट में दूसरी सबसे बड़ी हार हैं।
इंग्लैंड को रनों के मामले में तीसरी सबसे बड़ी हार वेस्टइंडीज ने 1976 में दी थी। जब उन्होंने इंग्लिश टीम को 425 रन से हराया था।
इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 1948 में 409 रन से शिकस्त दी थी। यह इंग्लैंड की टेस्ट में चौथी सबसे बड़ी हार हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड की टीम को 405 रन के बड़े अंतर से हराया था।