Luxury cars के शौकीन हैं एल्विश, 10 करोड़ का है कलेक्शनLuxury cars के शौकीन हैं एल्विश, 10 करोड़ का है कलेक्शनDeeksha Priyadarshiचर्चा में एल्विशइन दिनों यूट्यूबर एल्विश यादव चर्चा में हैं। एल्विश को सांपों के जहर की खरीद फरोख्त के मामले में नोएडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।एक्टिवा से Porsche तक एल्विश ने Porsche गाड़ी की डिल्वरी मिलने पर बताया था कि किस तरह एक्टिवा स्कूटी से शुरू हुआ उनका सफर आज Porsche तक पहुंच गया है।पहली कार wagon rसोशल मीडिया स्टार एल्विश के पास होंडा एक्टिवा हुआ करता था। बाद में उन्होंने अपनी पहली कार के तौर पर Maruti Wagon R खरीदी थी।बढ़ता गया कार कलेक्शनकार के शौकीन एल्विश ने अपने कलेक्शन में Hyundai Verna को शामिल किया था। इसके बाद एल्विश ने Audi A6 खरीदी थी, जिसकी शुरुआती कीमत 61.06 लाख रुपए है। Mercedes Benz E 53 AMG जैसी लग्जरी कार भी शामिल एल्विश के पास Toyota की मशहूर एसयूवी Fortuner legender और Mercedes Benz E 53 AMG जैसी लग्जरी कार भी हैं।1.48 करोड़ के porsche के मालिक हैं एल्विशएल्विश ने हाल ही में Porsche 718 Boxter खरीदा था। इस कार की कीमत 1.48 करोड़ रुपए बताई जा रही है।