इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम से किस पॉलिटिकल पार्टी को मिला कितना चंदा 

Deeksha Priyadarshi

इलेक्टोरल बॉन्ड किया गया रद्द

केंद्र सरकार की स्कीम इलेक्टोरल बॉन्ड की कानूनी वैधता पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए इसे असंवैधानिक करार दिया है।

एसबीआई को देनी होगी जानकारी

सुप्रीम कोर्ट  के आदेश के अनुसार 2019 के बाद किसने किस पॉलिटिकल पार्टी को कितना पैसा दिया है एसबीआई को इसकी जानकारी देनी होगी।

\

पांच साल में मिला कितना चंदा

ऐसे में ये जानना दिलचस्प होगा कि पिछले पांच साल में इस स्कीम के तहत किस पार्टी को कितना चंदा मिला है।

2017 से 2021 में बंटे कितने रुपये

फाइनेंशियल ईयर 2017 से लेकर 2021 के बीच इलेक्टोरल बॉन्ड के तहत पॉलिटिकल पार्टीज को करीब 9 हजार 188 करोड़ रुपये का चंदा मिला है।

बीजेपी को मिला सबसे अधिक चंदा

पिछले पांच सालों में बीजेपी को 5 हजार 272 करोड़ का चंदा मिला है। ये बांटे गए कुल चंदे का 57 प्रतिशत है।

कांग्रेस पार्टी के हिस्से में कितनी रकम

इस स्कीम के तहत कांग्रेस पार्टी को 5 सालों में कुल 952 करोड़ रुपए मिले हैं।

टीएमसी तीसरे नंबर पर

पिछले 5 सालों में टीएमसी को करीब 768 करोड़ रुपये,  इलेक्टोरल बॉन्ड से मिलें।

जेडीयू सबसे पीछे 

नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी को  622 करोड़, डीएमके को 432 करोड़, एनसीपी को 51 करोड़, आप को करीब 44 करोड़ और नीतीश कुमार की जेडीयू को 24 करोड़ का चुनावी चंदा मिला है।