Electric Car खरीदने जा रहे हैं तो इन 7 जरूरी बातों का रखें ध्यान

Simran Singh

इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले अपना बजट बना लें फिर गाड़ी का चयन करें।

Budget

कार खरीदने से पहले किसी जानने वाले से उसकी ड्राइव रेंज जरूर पता कर लें। किसी की भी बातों में न आएं।

Driving Range

इलेक्ट्रिक कार में बैटरी उसका सबसे जरूरी हिस्सा है। इसलिए कार खरीदने के समय आप इसकी बैटरी के बारे में जरूर पता कर लें।

Battery Life

इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने के साधन पर भी ध्यान दें। फास्ट चार्जिंग के लिए चार्जर इंस्टॉल करना काफी कठिन होता है। जबकि स्टैंडर्ड और स्लो चार्जिंग को आप अपने घर में भी इंस्टॉल करा सकते हैं।

Charging Option

इलेक्ट्रिक कार पर भी काफी पैसे लग जाते हैं। जैसे की होम चार्जर, चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉलेशन, मेंटेनेंस ऑफ चार्जिंग स्टेशन पर आपको दिमाग लगाना पड़ेगा।

Maintenance Cost

गाड़ी की क्षमता और उसमें दिए जा रहे विकल्पों पर जरूर ध्यान दें।

Specification of Car

कार खरीदने से पहले आप ये पता कर लें कि रेगुलर सॉफ्टवेयर अपडेट आपको मिलता रहे।

Software Update