Hemant Soren से पहले 5 नेताओं को पकड़ चुकी ED, आज जेल मेंHemant Soren से पहले 5 नेताओं को पकड़ चुकी ED, आज जेल मेंKhushbu GoyalED ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है। इस वजह से उनकी CM कुर्सी भी चली गई।रांची जमीन घोटालाकेस में ED ने आप नेता मनीष सिसोदिया को फरवरी 2022 में गिरफ्तार किया था। इस वजह से उन्हें दिल्ली के डिप्टी CM का पद छोड़ना पड़ा।दिल्ली शराब घोटालादिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने आप के दिग्गज नेता संजय सिंह को 4 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया था।मनी लॉन्ड्रिंग केसED ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को 30 मई 2023 को गिरफ्तार किया था, जिन्हें इलाज कराने के बाद वापस जेल में जाना पड़ेगा।मनी लॉन्ड्रिंग केसतृणमूल कांग्रेस के नेता और पश्चिम बंगाल के खाद्य मंत्री रहे ज्योति प्रिया मलिक को ED ने 30 अक्तूबर 2023 को गिरफ्तार किया था।राशन घोटालातमिलनाडु की DMK सरकार के मंत्री वी सेंथिल बालाजी को भी ED ने गिरफ्तार किया था, इसके बावजूद वे मंत्री पद पर बने हुए हैं।कैश के बदले नौकरी