श्री कृष्ण की नगरी द्वारका नहीं घूमे तो क्या घूमा
Image Credit : Google
अरब सागर के किनारे बसे द्वारका को भगवान श्री कृष्ण की नगरी माना जाता है। भगवान श्री कृष्ण को समर्पित द्वारकाधीश का मंदिर यहां का सबसे मुख्य मंदिर है।
Image Credit : Google
द्वारकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Temple)
द्वारकाधीश मंदिर से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर रुक्मणि देवी मंदिर स्थित है। मंदिर में माता रुकमणी बहुत ही खूबसूरत मूर्ति है। इस मंदिर में माथा टेकने और दर्शन के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं।
Image Credit : Google
रुक्मणि देवी मंदिर (Rukmini Devi Temple)
सुदामा सेतु द्वारका के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक है। इस सेतू से द्वारका शहर और अरब सागर का बहुत ही खूबसूरत नराजा देखने को मिलता है।
Image Credit : Google
सुदामा सेतु (Sudama Setu)
द्वारका शहर से करीब 16 किलोमीटर की दूरी पर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर स्थित है। यहां हर समय शिव भक्तों की भीड़ लगी रहती है। यह मंदिर बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक है।
Image Credit : Google
नागेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर (Nageshwar Jyotirlinga Temple)
द्वारकाधीश मंदिर से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर बहुत ही खूबसूरत मंदिर है। यहां हिंदू परंपरा और वास्तुकला का बेहतरीन झलक देखने को मिलती है।
Image Credit : Google
श्री स्वामीनारायण मंदिर (Shri Swaminarayan Mandir)
गोमती नदी के किनारे स्थित गोमती घाट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। मान्यता है कि इस घाट पर डुबकी लगा लेने मात्र से जातक के सभी पाप धुल जाते हैं।
Image Credit : Google
गोमती घाट (Gomti Ghat)
द्वारका शहर से केवल 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गोपी तलाव को हिंदू सनातन धर्म में बहुत ही पवित्र माना गया है। यहां का माहौल बहुत ही शांत है और मेडिटेशन के लिए काफी प्रसिद्ध है।
Image Credit : Google
गोपी तलाव (Gopi Talav)
द्वारका शहर से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बेट द्वारका एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत द्वीप है। यहां सिर्फ किश्ती यानी नाव से ही जाया जा सकता है।
Image Credit : Google
बेट द्वारका (Beyt Dwarka)
अरब सागर के किनारे बसे द्वारका का समुंद्री किनारा बेहद ही मनमोहक है। उगते हुए सूर्य को यहां से खड़े होकर देखना बहुत ही शुभ माना गया है।
Image Credit : Google
द्वारका समुंद्री किनारा (Dwarka Beach)
द्वारकाधीश मंदिर से तकरीबन 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक बेहद खूबसूरत गांव है ओखा। यहां के बहुत खूबसूरत लाइट हाउस को देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट आते हैं।
Image Credit : Google
ओखा गावं (Okha Town)