बिना ड्राइवर के  चलती हैं ये Cars

Ashutosh Ojha

Tesla Model S

Tesla की ये कार अपने आप चलती है। इसको चलाने के लिए किसी ड्राईवर की जरूरत नहीं पड़ती। इस कार की कीमत 67 लाख रुपए है।

Tesla के फीचर

Tesla के सुपरचार्जर से 15 मिनट में बैटरी चार्ज करने के बाद इस कार को 281 किमी तक चलाया जा सकता है। 

Cadillac Escalade

1.20 करोड़ की शुरुआती ex-showroom कीमत की ये ​कैडिलैक एस्केलेड की SUV ऑटोपायलट फीचर से लैस है।

Cadillac Escalade के फीचर 

यह 6200 CC पेट्रोल इंजन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर एसक्लेड का माइलेज 14 किमी/लीटर है।

GENESIS G90

साउथ कोरियाई कंपनी जेनेसिस की G90 एक लग्जरी कार है इस कार में आपको सेल्फ ड्राइविंग का फीचर भी मिलता है।

GENESIS G90 के फीचर 

G90 का इंजन ट्विन-टर्बो 3.5-लीटर V-6 है जिसमें आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें रियर-व्हील स्टीयरिंग सिस्टम इसे अन्य कारों से अलग बनाता है।