भूलकर भी न ले किसी की ये चीजें, जानिए क्यों

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, किसी व्यक्ति के कपड़े उधार न लें। मान्यता है ऐसा करने से भाग्य कमजोर होता है।

कपड़े

कपड़े

मान्यता है कि किसी से पेन उधार में नहीं लेना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने तरक्की में रुकावट आती है।

पेन

पेन

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी से घड़ी उधार नहीं लेना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से समय खराब होता है।

घड़ी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी से रूमाल, कंघी, अंगूठी और नमक उधार में नहीं लेना चाहिए। मान्यता है ऐसा करने से आर्थिक संकट आते हैं।

रूमाल, कंघी और अंगूठी

रूमाल, कंघी और अंगूठी

धार्मिक मान्यता के अनुसार, सिंदूर और चूड़ी उधार नहीं लेनी चाहिए। मान्यता है इन चीजों को उधार लेने से गृह क्लेश और अशांति आती है।

सिंदूर और चूड़ी

सिंदूर और चूड़ी

मान्यता है कि एक दूसरे से बिस्तर नहीं उधार लेना चाहिए। ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है।

बिस्तर

बिस्तर