Do You Wanna Partner से पहले Prime Video पर देखें ये 6 ट्रेडिंग सीरीज 

Andhera

सुरवीन चावला और प्राजक्ता कोली की ये हॉरर सीरीज प्राइम वीडियो की ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। इसे राघव धर ने डायरेक्ट किया है।

Panchayat

जितेंद्र कुमार और नीना गुप्ता की इस सीरीज के 4 सीजन रिलीज हो चुके हैं। वहीं ये सीरीज ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है।

Mirzapur

पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा और अली फजल की इस सीरीज के 3 सीजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुके हैं। ये भी इस ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है।

The Family Man

मनोज बाजपेयी ये एक्शन थ्रिलर सीरीज भी प्राइम वीडियो पर छाई हुई है। इसके भी 3 सीजन रिलीज हो चुके हैं।

Countdown

ये अमेरिकन क्राइम ड्रामा सीरीज भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है। इसमें जेन्सेन एकल्स, जेसिका कैमाचो और वायलेट बीन लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

The Terminal List: Dark Wolf

ये अमेरिकन एक्शन थ्रिलर मूवी हाल ही में रिलीज हुई है। इसमें टेलर किट्सच, टॉम हॉपर और क्रिस प्रैट लीड रोल में नजर आ रहे हैं।