श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भूलकर भी ना करें ये काम, वरना कान्हाजी हो जाएंगे नाराज
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। पंचांग के अनुसार, इस जन्माष्टमी 6 सितंबर को मनाई जाएगी।
Image Credit : Google
कब है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन कुछ कार्य भूलकर भी नहीं करने चाहिए। आइए जानते हैं कि कृष्ण जन्माष्टमी के दिन क्या नहीं करना चाहिए।
Image Credit : Google
जन्माष्टमी पर क्या ना करें
ना तोड़े तुलसी की पत्तियां
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, श्रीकृष्ण भगवान विष्णु के अवतार हैं। जो कि तुलसी जी को बेहद प्रिय हैं। ऐसे में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन तुलसी की पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए।
जिस प्रकार एकादशी व्रत के दौरान चावल का सेवन निषेध है, उसी तरह से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन चावल खाना निषेध माना गया है। ऐसे में इस दिन यह बात जरूर ध्यान रखें।
Image Credit : Google
ना करें चावल का सेवन
शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन विशेष रूप से सात्विक भोजन ही करना चाहिए। इस दिन भूलकर भी मांस-मदीरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
Image Credit : Google
सिर्फ करें सात्विक भोजन
गाय को न सताएं
श्रीकृष्ण को गाय बेहद प्रिय है। कान्हा जी बचपन में ग्वा-बाल के संग गाय चराने जाया करते थे। ऐसे में जन्माष्टमी के दिन या किसी अन्य दिन गाय और बछड़े को ना सताएं।
दूसरों का ना करें अपमान
भगवान श्रीकृष्ण के लिए सारे भक्त एक समान हैं। श्रीकृष्ण अमीग-गरीब सबको एक दृष्टि से देखते हैं। ऐसे में इस दिन किसी का भी निरादर ना करें।