वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी वस्तुएं जिनका घर में होना अशुभ हो सकता है। इसलिए इन्हें दिवाली से पहले हटा दें। आइए जानते हैं...
घर में टूटे हुए कांच निगेटिविटी का कारण है। इसलिए टूटा हुआ कांच या तो ठीक करवाएं या बाहर निकाल दें।
बंद घड़ी का घर में होना असफलता और क्लेश की वजह होती है। अतः उसे हटा देना चाहिए।
टूटे, चटके, जंग लगे या काले पड़े पुराने बर्तन भी घर वास्तु दोष पैदा करते हैं समृद्धि व उन्नति बाधक होते हैं।
पिछली दिवाली पर जलाए गए पुराने दीयों का इस्तेमाल इस साल न करें।
अगर घर के मंदिर में टूटी-फूटी खंडित मूर्तियां रखी हैं तो उन्हें किसी जलाशय में विसर्जित कर दें।
घर में अगर पुराने जूते-चप्पल जिनका लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, वास्तु के हिसाब से उन्हें हटाना ही बेहतर होगा।