सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था? 99% लोग नहीं जानते जवाबसबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था? 99% लोग नहीं जानते जवाबAvinash Tiwariआधार कार्ड भारतीयों की पहचान बन चुका है। आधार कार्डशायद ही कोई ऐसा हो, जिसका आधार कार्ड ना बना हो। सबका बन चुका होगा आधार कार्डImage Credit - FreePikपहला आधार कार्ड किसका बना था? शायद आपके पास इसकी जानकारी नहीं होगी। क्या आपको पता हैमहाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के तंभाली गांव की रहने वाली रंजना सोनावने को पहली बार आधार नंबर मिला था। पहला आधार कार्ड रंजना को साल 2010 में आधार कार्ड मिला था, इसके बाद उनके पति और बच्चों का भी आधार कार्ड बन गया थाकब मिला था आधार कार्ड?आधार कार्ड का सही और पूरा नाम UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) है।आधार का सही और पूरा नाम?