सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था? 99% लोग नहीं जानते जवाब

Avinash  Tiwari

आधार कार्ड भारतीयों की पहचान बन चुका है। 

आधार कार्ड

शायद ही कोई ऐसा हो, जिसका आधार कार्ड ना बना हो। 

सबका बन चुका होगा आधार कार्ड

Image Credit - FreePik

पहला आधार कार्ड किसका बना था? शायद आपके पास इसकी जानकारी नहीं होगी। 

क्या आपको पता है

महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के तंभाली गांव की रहने वाली रंजना सोनावने को पहली बार आधार नंबर मिला था। 

पहला आधार कार्ड

रंजना को साल 2010 में आधार कार्ड मिला था, इसके बाद उनके पति और बच्चों का भी आधार कार्ड बन गया था

कब मिला था आधार कार्ड?

आधार कार्ड का सही और पूरा नाम UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) है।

आधार का सही और पूरा नाम?