शादीशुदा होते हुए सनी देओल-डिंपल कपाड़िया थे लवबर्ड्स, देखें सबूत

Jyoti Singh

वीडियो वायरल

सनी देओल और डिपंल कपाड़िया का हाथ में हाथ डाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एक-दूसरे का हाथ थामे दिखे

वीडियो लंदन का है, जिसमें दोनों स्टार्स एक-दूसरे का हाथ थामे काफी करीब बैठे दिख रहे हैं। 

डेटिंग की अटकलें

वीडियो आने के बाद सनी और डिपंल के कथित तौर पर डेट करने की अटकलें आनी शुरू हो गई।

5 फिल्मों में किया काम

सनी देओल और डिंपल कपाड़िया ने पांच फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों की जोड़ी को दर्शक पर्दे पर काफी पसंद करते थे।

सनी-डिपंल की फिल्में

सनी और डिपंल ने मंज़िल मंज़िल (1984), अर्जुन (1985), आग का गोला (1989), नरसिम्हा (1991) और गुनाह (1993) में साथ काम किया है।

राजेश खन्ना से की शादी

डिपंल कपाड़िया ने 1973 में राजेश खन्ना से शादी कर थी। दोनों की दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं।