रात में दिखने वाले ये 5 लक्षण हैं Diabetes के संकेतरात में दिखने वाले ये 5 लक्षण हैं Diabetes के संकेतDeepti Sharmaडायबिटीज के मरीजों को नींद की समस्याएं हो सकती हैं, जैसे- रात को नींद बार-बार टूटती है या पूरी तरह से नींद नहीं आती है।नींद की समस्याडायबिटीज मरीजों में रात को बार-बार पेशाब की इच्छा हो सकती है। क्योंकि उनके शरीर में ग्लूकोज का लेवल बढ़ जाने से उन्हें ज्यादा पेशाब आता है।नींद में पेशाब करने की इच्छारात में सोते-सोते अचानक बेचैनी महसूस करते हैं, तो यह ब्लड शुगर लेवल बढ़ने या घटने का लक्षण हो सकता है।बेचैन होनारात के समय मुंह सूखने की समस्या हो रही है और पानी पीने के लिए बार बार उठते हैं, तो यह भी डायबिटीज का संकेत हो सकता है। बार बार मुंह सूखनाकई बार रात में सोते समय पंखा चलने के बाद भी पसीना आता है, तो एक बार ग्लूकोज लेवल चेक करें। ये भी डायबिटीज का एक संकेत है। ज्यादा पसीना आना