OTT पर इस हफ्ते इन 7 फिल्मों-सीरीज की रिलीज से होगा धमाका 

धड़क 2

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म 26 सितंबर को आएगी. 

सन ऑफ सरदार 2

26 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर एक और फिल्म रिलीज हो रही है. मल्टी स्टारर फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' भी इसी दिन दस्तक देगी.

चलो बुलावा आया है

सोनी लिव पर 22 सितंबर से नई वेब सीरीज आ रही है- 'चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है'. नवरात्रि के खास मौके पर इसे रिलीज किया गया है.

टू मच फन विद काजोल एंड ट्विंकल

अमेजन प्राइम वीडियो पर 25 सितंबर को 'टू मच फन विद काजोल एंड ट्विंकल' भी शुरू होने वाला है. इस टॉक शो में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलेब्स दिखाई देंगे. 

हृदयपूर्वम

26 सितंबर को मोहनलाल और माल्विका मोहनन की फिल्म 'हृदयपूर्वम' जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी. ये एक फैमिली फिल्म है. 

द फ्रेंड

बॉलीवुड और साउथ के अलावा हॉलीवुड के शौकीन भी जियो हॉटस्टार पर 28 सितंबर को कॉमेडी, ड्रामा फिल्म 'द फ्रेंड' देख सकते हैं. 

सुंदरकंडा

23 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर साउथ की पॉपुलर फिल्म 'सुंदरकंडा' भी रिलीज हो रही है. ये एक लव स्टोरी है.