क्या आप भी इधर-उधर चीजें रखकर भूल जाते हैं? कहीं ये शुरुआत तो नहीं!

Deepti Sharma

कई बार बोलते हुए गलत शब्द मुंह से निकल जाते हैं, तो ये डिमेंशिया का संकेत हो सकता है। इसमें शुरुआती लक्षणों में बार-बार बोलने में दिक्कत आने लगती है।

बोलने में परेशानी

अक्सर कई बार जरूरी सामान को रखकर भूल जाते हैं, लेकिन अगर ये बार-बार होता है, तो बिना देर किए डॉक्टर से मिलना चाहिए।

चीजें रखकर भूल जाना

हेल्दी ब्रेन और लाइफस्टाइल के लिए स्लीपिंग पैटर्न का स्वस्थ होना जरुरी है। अगर भरपूर नींद नहीं ले पाते हैं, तो इससे मेंटल हेल्थ के साथ-साथ फिजिकल प्रॉब्लम होने लगती है।

स्लीपिंग पैटर्न में बदलाव

कभी-कभी मूड स्विंग होने की वजह से व्यक्ति को स्ट्रेस में होना पाया गया है। डिमेंशिया के शुरुआती लक्षणों में से एक ये भी देखा गया है।

मूड में बदलाव आना

डिमेंशिया से पीड़ितों को अपनी डेली के काम करने में समस्या आने लगती है। उन्हें अपने रोज के कामों के लिए भी दूसरों पर डिपेंड होना पड़ता है।

डेली एक्टिविटी करने में परेशानी

डिमेंशिया के शुरुआती लक्षणों में मेंटल और फिजिकल बदलाव होने लगते हैं, वो अपने बिहेवियर पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। 

साइकोलॉजिकल चेंज