Delhi-NCR से पहले भी भारत में आ चुके हैं बड़े भूकंपDelhi-NCR से पहले भी भारत में आ चुके हैं बड़े भूकंपAshutosh Ojhaभूकंप के झटकेसोमवार देर रात Delhi-NCR सहित देश के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत में पहले भी भूकंप से कई बार धरती कांप चुकी है। आइए जानते हैं.26 जनवरी 200126 जनवरी 2001 को गुजरात के भुज में भूकंप से 20 हजार लोगों की मौत हुई थी।8 अक्टूबर 20052005 में कश्मीर में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप में पाकिस्तान समेत कश्मीर में एक लाख 30 हजार लोगों की मौत हो गई थी।12 सितंबर 201812 सितंबर 2018 को असम में धरती हिलने से एक की मौत और 25 घायल हुए थे। तीव्रता 5.3 मापी गई थी।24 जुलाई 201924 जुलाई 2019 को महाराष्ट्र में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी।\28 मार्च 202128 मार्च 2021 में असम में भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 6.0 मापी गई थी। इसमें दो लोगों की मौत हुई थी।\28 जुलाई 202228 जुलाई 2022 को छत्तीसगढ़ में 4.6 तीव्रता का भूकंप आया था।\25 मार्च 201525 मार्च 2015 को भारत और नेपाल में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें नौ हजार लोग मारे गए थे।\