अगर आपके पास मेट्रो का स्मार्ट कार्ड नहीं है तो आप मिनटों में व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कर सकेंगे और ऐसे आप लंबी लाइन भी लगने से भी बच सकते हैं।
Metro WhatsApp Number
दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए आपको अपने फोन में मेट्रो का नंबर सेव करना होगा।
WhatsApp पर भेजें मैसेज
मेट्रो के WhatsApp नंबर 9650855800 को फोन में सेव कर लें और फिर "Hi" लिखकर व्हाट्सएप मैसेज करें।
चुनें पसंदीदा भाषा
इसके बाद आपके पास पसंदीदा भाषा सिलेक्ट करने का दिल्ली मेट्रो की तरफ से मैसेज आएगा। यहां से अपनी पसंदीदा भाषा को चुन लें।
Menu
इसके बाद आपके पास एक मेनू शो होगा, जिसमें एक ऑप्शन "टिकट बुक करें" का होगा, उसे सिलेक्ट कर लें।
डेस्टिनेशन सेलेक्ट करें
यात्रा की जानकारी दर्ज करने के दौरान अपने डेस्टिनेशन स्टेशन को एंटर करें। साथ में यात्रा की डेट और टाइम को भी शामिल कर दें।
टिकट की पेमेंट
पेमेंट करने के लिए आप से UPI ID मांगी जाएगी, जिसे दर्ज करके आप पेमेंट करने के बाद मेट्रो टिकट की बुकिंग कर सकेंगे।