एयर पॉल्यूशन से हो सकती हैं गंभीर बीमारियां

बता दें दिल्ली में AQI बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। शरीर के किन-किन अंगों पर इसका सीधा असर होता है। आइए जानते हैं...

दिल्ली

दिल्ली

डाक्टरों के मुताबिक, एयर पॉल्यूशन से नेफ्रोपैथी नामक बीमारी हो सकती है, जिसका सीधा संबंध किडनी से होता।

किडनी

किडनी

हमारे फेफड़ों पर एयर पॉल्यूशन का सबसे ज्यादा असर होता है। बता दें इससे निमोनिया और लंग कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियां भी हो सकती है।

फेफड़े

फेफड़े

फेफड़ों और किडनी के अलावा हार्ट पर वायु प्रदूषण का ज्यादा असर होता है। बता दें इससे हार्ट फेल होना और हाइपरटेंशन जैसी जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं। 

हार्ट

हार्ट

एयर पॉल्यूशन से हमारा ब्रेन ज्यादा प्रभावित होता है। उम्रदराज और बुजुर्ग लोगों के लिए यह कंडीशन अधिक खतरनाक है।

ब्रेन

ब्रेन

स्किन में रूखापन और जलन, रेडनेस और एक्जिमा जैसी दिक्कते हो रही हैं, तो समझ जाए कि वायु प्रदूषण आपकी स्किन पर वार कर रहा है। 

स्किन

स्किन

डाक्टरों का मानना है कि अगर आपको एयर पॉल्यूशन से बचाव करना है तो मास्क पहनें। पर्याप्त पानी पियें और बेवजह बाहर घूमने से बचें।

बचाव के तरीके

बचाव के तरीके