टीवी ने बना दी इन सेलिब्रिटीज की जोड़ी
Image Credit : Google
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी टीवी के राम और सीता हैं। इन दोनों की मुलाकात ‘रामायण’ के सेट पर हुई थी। शो में ही दोनों को प्यार हुआ और अब ये कपल 2 बेटियों के पेरेंट्स बन गए हैं।
Image Credit : Google
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी
जय और माही की लव स्टोरी भी शो के सेट पर ही शुरू हुई। एक्टर की कड़ी मेहनत के बाद माही भी इस रिश्ते के राजी हो गईं और अब ये कपल नहीं तारा के पेरेंट्स बन चुके हैं।
Image Credit : Google
जय भानुशाली और माही विज
पंखुड़ी और गौतम हाल ही में जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बने हैं। लेकिन क्या आपको पता है इन दोनों की लव स्टोरी शो ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ से शुरू हुई थी। दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया है।
Image Credit : Google
पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े
सरगुन और रवि टीवी के सबसे क्यूट कपल माने जाते हैं। ये दोनों अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं। बता दें कि सरगुन ने अपना पहला शो ही रवि के साथ किया था और यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई।
Image Credit : Google
सरगुन मेहता और रवि दुबे
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को शो ससुराल सिमर का के सेट पर प्यार हुआ था। जिसके बाद इन दोनों ने शादी का फैसला कर लिया और अब ये कपल एक बेबी के माता-पिता बन गए हैं।
Image Credit : Google
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम
मिले जब हम तुम के सेट पर इन दोनों की पहली मुलाकात हुई थी। देखते ही देखते दोनों एक्टर्स में प्यार हो गया और अब ये जोड़ी अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश है।
Image Credit : Google
सनाया ईरानी और मोहित सहगल
हितेन और गौरी टीवी की सबसे पुरानी और सबसे पसंदीदा जोड़ी है। इनकी मुलाकात लगभग शो कुटुंब के सेट पर हुई थी। साल 2004 में ये कपल शादी के बंधन में बंध गया।
Image Credit : Google
हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान