8 ट्रिक्स, जो आपके साइबर क्राइम से बचाएंगी8 ट्रिक्स, जो आपके साइबर क्राइम से बचाएंगीKhushbu Goyalदेशभर में कई लोग साइबर फ्रॉड के शिकार बन चुके हैं, लेकिन 8 ट्रिक्स अपनाकर आप ठगी का शिकार होने से बच सकते हैं।खुद करें बचावडेस्कटॉप, लैपटॉप, स्मार्टफोन और गैजेट का पासवर्ड मजबूत रखें। इसमें लेटर्स, सिम्बल्स और नंबर्स जरूर इस्तेमाल करें।पासवर्डअपने लैपटॉप, स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर को लगातार अपडेट करते रहें। मोबाइल की ऐप भी अपडेट होनी चाहिएं।अपडेशनडेस्कटॉप, लैपटॉप, स्मार्टफोन में एंटी वायरस जरूर इन्स्टॉल करें और समय-समय पर वायरस स्कैनिंग करते रहें।एंटी वायरसअगर आप साइबर फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो अपने वाई-फाई का पासवर्ड भी काफी मजबूत रखें।वाई-फाईऑनलाइन चैटिंग, सर्फिंग करते समय अनचाहे और संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें।क्लिकिंगअपने स्मार्टफोन में टू फैक्टर ऑथेंटिककेशन जरूर करें। इससे प्राइवेसी और ज्यादा सिक्योर हो जाएगी।ऑथेंटिकेशनडेस्कटॉप, लैपटॉप और स्मार्टफोन में जो भी डाटा हो, उसका समय-समय बैकअप जरूर लेते रहें।डाटा बैकअपअपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग इस तरह करें कि जो अनिवार्य है, वहीं ओपन रहे।प्राइवेसी