क्रिकेट के वो बड़े खिलाड़ी, जिनकी मौत मैदान पर हुई

Ashutosh Ojha

सुहैब यासीन

बीते रोज जम्मू कश्मीर के क्रिकेट खिलाड़ी सुहैब यासीन की गेंदबाजी के दौरान मौत हो गई। पहले भी ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जब कोई पिच पर दौड़ते-दौड़ते दम तोड़ गया तो किसी की इंजरी से मौत हो गई। आइए जानते हैं...

Phillip Hughes(ऑस्ट्रेलिया)

साल 2014 में ह्यूज को शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में बल्लेबाजी के दौरान सिर पर चोट लगी। हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया था।

Darryn Randall(दक्षिण अफ्रीका)

2013 में घरेलू टूर्नामेंट के दौरान बल्लेबाजी करते हुए गेंद लगने से रैंडाल की मौत हो गई थी।

Zulfiqar Bhatti(पाकिस्तान)

घरेलू मैच के दौरान पाकिस्तान का यह 22 वर्षीय बल्लेबाज सीने पर गेंद लगने के बाद पिच पर ही गिर पड़ा और अस्पताल में मौत हो गई।

Richard Beaumont (इंग्लैंड)

33 वर्षीय ब्यूमोंट की 2012 में खेल के मैदान पर हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

Wasim Raza(पाकिस्तान)

साल 2006 में सरे के लिए खेलते हुए रजा का दिल का दौरा पड़ने निधन से हुआ था।

Raman Lamba (भारत)

ढाका में एक मैच में फील्डिंग के दौरान सिर में चोट लगने से इस भारतीय क्रिकेटर की मौत हुई थी।

ian foley (इंग्लैंड)

1993 में घरेलू टूर्नामेंट में डर्बीशर की तरफ से खेलते हुए फोली की आंख के नीचे गेंद लगी। 30 वर्षीय फोली की मौत इलाज के दौरान हार्ट अटैक से हुई।

Wilf Slack (इंग्लैंड)

34 साल के स्लैक का 1989 में गांबिया के एक घरेलू मैच के दौरान गिरने से निधन हो गया।

andy ducat (इंग्लैंड)

1942 में लॉर्ड्स में हुए एक मैच के दौरान 56 वर्षीय डुकाट का हार्ट अटैक से निधन हो गया।

george summers (इंग्लैंड)

1870 में लॉर्डस में एक मैच के दौरान नॉटिंघमशर के लिए बल्लेबाजी करते हुए 25 वर्षीय समर्स के सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई।