वर्ल्ड कप 2023 के लिए पंजाब के शुभमन गिल का सेलेक्शन, पिता ने ऐसे बनाया क्रिकेट की दुनिया का 'युवराज'  

Image Credit : Google

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पंजाब के फाजिल्का जिले से निकलकर शुभमन गिल क्रिकेट की दुनिया के 'युवराज' कैसे बने? शुभमन को उनके माता-पिता ने मिलकर इस मुकाम पर पहुंचाया।

Image Credit : Google

माता-पिता के त्याग ने बनाया स्टार

शुभमन ने तो जी तोड़ मेहनत की ही है, पिता लखविंदर सिंह ने घर और मां कीरत कौर ने मायके-रिश्तेदारों को छोड़ा, तब जाकर शुभमन क्रिकेट के चाहने वालों के दिलों पर राज कर पाए। 

Image Credit : Google

पिता घर छोड़कर मोहाली शिफ्ट हुए

शुभमन की मां ने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए करीब 15 साल अपने मायके और रिश्तेदारों के यहां किसी शादी, पार्टी, पारिवारिक प्रोग्राम में शिरकत नहीं की, वहीं पिता लखविंदर पैतृक गांव छोड़कर मोहाली शिफ्ट हुए।

Image Credit : Google

मां 15 साल तक रिश्तेदारों से नहीं मिली

शुभमन के क्रिकेट से लगाव को देखते हुए पिता लखविंदर परिवार को लेकर 2007 में मोहाली सेक्टर-70 में रहने लगे। लखविंदर खुद मोहाली क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिकेट ग्राउंड पर बेटे को रोजाना अभ्यास कराते थे।

Image Credit : Google

पिता खुद प्रैक्टिस कराने लेकर जाते थे

शुभमन की मां ने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए करीब 15 साल अपने मायके और रिश्तेदारों के यहां किसी शादी, पार्टी, पारिवारिक प्रोग्राम में शिरकत नहीं की, वहीं पिता लखविंदर पैतृक गांव छोड़कर मोहाली शिफ्ट हुए।

Image Credit : Google

मां 15 साल तक रिश्तेदारों से नहीं मिली

मोहाली के इसी लोकल ग्राउंड से शुभमन का क्रिकेट करियर शुरू हुआ। शुभमन ने 31 जनवरी 2019 को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। 

Image Credit : Google

2019 में करियर की शुरुआत हुई थी

26 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टेस्ट डेब्यू किया। 3 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ पहला टी-20 खेला। शुभमन अब तक 29 वन-डे, 18 टेस्ट और 11 टी-20 मैच खेल चुके हैं।

Image Credit : Google

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी

टेस्ट में शुभमन के नाम 4 अर्धशतक और 2 शतक हैं। वन-डे मैचों में 4 शतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 208 है। 18 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाया था।

Image Credit : Google

दोहरा शतक लगा चुके शुभमन