दारुल उलूम के  विवादित फतवे

Deeksha Priyadarshi

दारुल उलूम देवबंद हमेशा अपने विवादित फतवा जारी करने को लेकर चर्चा में रहता है। ऐसे में उन अजीबोगरीब फतवे के बारे में, जानिए दारुल उलूम देवबंद द्वारा जारी किए गए थे।

जारी किए गए अजीबोगरीब फतवे

गोद लिए हुए बच्चे को लेकर दारुल उलूम द्वारा फतवा जारी किया गया था। इस फतवे में कहा गया था कि सिर्फ बच्चे को गोद लेने से उसे अपने बच्चे का कानूनी अधिकार नहीं मिल सकता ।

गोद लिए बच्चे को कानूनी  अधिकार न मिले

दारुल उलूम द्वारा एक फतवा ये भी जारी किया जा चुका है कि लड़की पुरुष टीचर से न पढ़ें। इसमें कोएजुकेशन को भी गलत बताया  गया था।

पुरुष टीचर से ना पढ़े लड़कियां

दारुल उलूम द्वारा टाई पहनने को लेकर भी फतवा जारी किया गया था। कहा गया था कि टाई पहनना गैर इस्लामिक है।

टाई पहनना गैर इस्लामिक

वैक्सिंग करने को लेकर भी दारुल उलूम द्वारा जारी फतवे में कहा गया है कि ऐसा करना अदब के खिलाफ है।

वैक्सिंग करवाना अदब के खिलाफ