स्किन से लेकर हेयर्स के लिए फायदेमंद कॉफी, जानें 7 फायदे

Simran Singh

कॉफी को सीधे अपने फेस पर लगाने से ये रेडनेस और फाइन लाइन्स को कम करता है। इससे आप हमेशा जवां दिखते हैं।

Effective for Anti-Aging

कॉफी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुहासे कम करने से मदद करता है।

Reduce Pimples

कॉफी में कैफीन अधिक मात्रा में होता है, इसका पेस्ट आंखों के निचे लगाने से डार्क सर्कल खत्म हो जाते हैं।

Dark Circles

अगर आपको टैन‍िंग की समस्‍या है, तो कॉफी पाउडर आपके ल‍िए फायदेमंद होगा।

Reduce Tanning

कॉफी पाउडर में शहद म‍िलाएं और इस म‍िश्रण को आंखों के नीचे लगाएं। इससे सूजन पर जल्द असर होगा। 

Swelling

कॉफी का नैचुरल ब्राउन रंग, आपके बालों को एक सुनहरा काला या भूरा रंग देगा। 

Good for Hair

कॉफी पाउडर में प्रोटीन और एंटीऑक्‍सीडेंट्स मौजूद होते हैं। इसे कंडीशनर में म‍िलाकर बालों पर लगाने से बालों का झड़ना रूक जाएगा। 

Reduce Hair fall