भूलकर भी ये 7 लोग न पिएं नारियल पानीभूलकर भी ये 7 लोग न पिएं नारियल पानी Deepti Sharmaअगर आपका पाचन कमजोर है, तो न पिएं। क्योंकि इसमें मौजूद लैक्सेटिव गुण पेट को ज्यादा ही एक्टिवेट कर देते हैं, जिसके कारण लूज मोशन की समस्या होती है।कमजोर पाचन वाले परहेज करेंनारियल पानी में ड्यूरेटिक इफेक्ट्स होता है। ये ऐसे पदार्थ हैं जिनके कारण बार-बार यूरिन डिस्चार्ज करने की समस्या होती है।यूरिन डिस्चार्ज की परेशानीकिडनी यूरिन के जरिए शरीर से टॉक्सिन निकालती है, लेकिन जब शरीर में टॉक्सिन नहीं होते हैं तो किडनी पर प्रेशर पड़ता है और किडनी की सेहत बिगड़ती है।किडनी पर पड़ता है असरजिन लोगों को स्किन पर खुजली, जलन होती है, उन्हें नारियल पानी नहीं पीना चाहिए। क्योंकि पीने के बाद शरीर में सूजन या सांस लेने में परेशानी भी होती है।एलर्जीनारियल पानी में मौजूद पोटैशियम बीपी को रेगुलेट करने में हेल्प करता है। अगर आप बीपी की मेडिसिन का सेवन कर रहे हैं तो बीपी कम-ज्यादा हो सकता है।लो ब्लड प्रेशरडायबिटीज मरीज नारियल पानी का सेवन करें, लेकिन उसकी मलाई से परहेज करें। क्योंकि ज्यादा सेवन आपका ब्लड शुगर बढ़ सकता है।डायबिटीजनारियल पानी की तासीर ठंडी होती है, जिससे यह शरीर को ठंडक देता है। लेकिन ज्यादा सेवन करने से सर्दी-जुकाम की समस्या बढ़ सकती है।सर्दी-जुकाम