दूसरे स्थान पर गेल के ही पूर्व साथी खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड का नाम आता है। पोलार्ड ने टी0 फॉर्मेट में 637 मैच खेलते हुए 565 पारियों में 828 छक्के उड़ाए हैं।
तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के ही एक और ऑलराउंडर खिलाड़ी का नाम आता है। यह कोई और नहीं आंद्रे रसेल हैं। रसेल ने टी20 फॉर्मेट में 464 मैच खेलते हुए 401 पारियों में 625 छक्के जड़े हैं।
चौथे स्थान पर कीवी खिलाड़ी कॉलिन मुनरो काबिज हैं। मुनरो के बल्ले से 403 मैच की 384 पारियों में 527 छक्के निकले हैं।
पांचवें स्थान पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम का नाम आता है। मैक्कुलम ने 370 मैच की 364 पारियों में 485 छक्के लगाए हैं।
टॉप 5 में किसी भी भारतीय का नाम फिलहाल शामिल नहीं है। छठवें स्थान पर रोहित शर्मा का नाम आता है. 'हिटमैन' शर्मा ने 423 मैच की 410 पारियों में 479 छक्के लगाए हैं।