Image Credit : Google
मेसी पोनीटेल अगर आप नवरात्रि पर इंडो-वेस्टर्न लुक पाना चाहते हैं तो आप मेसी पोनीटेल ट्राई कर सकते हैं।
Image Credit : Google
फ्रेंच ब्रेड लो बन अगर आप हर साल पुराना सिंपल सा जूड़ा बनाकर बोर हो गई हैं तो इस बार फ्रेंच ब्रेड लो बन बनाएं।
Image Credit : Google
ट्विस्टेड पोनीटेल अगर आप नवरात्रि पर सिंपल, एलिगेंट और स्मार्ट हेयरस्टाइल बनाने की सोच रही हैं तो ट्विस्टेड पोनीटेल ट्राई कर सकती हैं।
Image Credit : Google
वेवी हेयरस्टाइल इसको बनाने के लिए आप अपने बालों को हल्का-हल्का सा कर्ल करके 5 मिनट में बना लें।
Image Credit : Google
सिंपल स्ट्रेट बॉब अगर आपके बाल छोटे हैं तो अपने बालों को स्ट्रेट करके उस पर सुंदर सी एक्सेसरीज लगा सकते हैं।
Image Credit : Google
रेट्रो हेयरस्टाइल अगर आप गरबा पर कुछ विंटेज और स्टाइलिश ट्राई करें तो अच्छा लगेगा।
Image Credit : Google
मेसी बन अपने बालों को इकट्ठा करके एक सुंदर सा मेसी बन बनाएं। इसमें गजरा या एक्सेसरीज लगा लें।
Image Credit : Google
पिन्ड बैक हेयरस्टाइल यह 2 मिनट वाली हेयरस्टाइल आप पर भी खूब सूट करेगी। आपने लहंगा पहना हो, सूट या फिर कोई साड़ी।
Image Credit : Google
क्राउन ब्रेड अगर एक सुंदर से लहंगे या साड़ी के साथ कोई आकर्षक सा हेयरस्टाइल चुनना हो तो क्राउन ब्रेड बनाएं।
Image Credit : Google