क्या नहीं दिखे थे पूनम पांडे को Cervical Cancer के 5 लक्षण?क्या नहीं दिखे थे पूनम पांडे को Cervical Cancer के 5 लक्षण?Simran Singhअभिनेत्री पूनम पांडे की मौत 32 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर के कारण हो गई है।सर्वाइकल कैंसर से मौतसर्वाइकल कैंसर एक सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज है, जिसके लक्षणों को इग्नोर करना सही नहीं है।लक्षणों को न करें इग्नोरसर्वाइकल कैंसर के 5 लक्षण होते हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।सर्वाइकल कैंसर के लक्षणसर्वाइकल कैंसर को ग्रीवा कैंसर भी कहा जाता है। इसका पहला लक्षण इंटरकोर्स के बाद ब्लीडिंग होना है।पहला लक्षणपीरियड के दौरान या मेनोपॉज के बाद अधिक ब्लीडिंग होना।दूसरा लक्षणपीरियड्स के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग यानी ऑवर फ्लो ब्लीडिंग होना भी एक लक्षण है।तीसरा लक्षणहद से ज्यादा ब्लड से स्मेल आना। अगर पीरियड्स के दौरान ब्लड से ज्यादा स्मेल आए तो इसे इग्नोर न करें। चौथा लक्षणइंटरकोर्स के दौरान पेल्विक में दर्द होना।पांचवा लक्षण