क्या है Cervical Cancer जिससे पूनम पांडे की हुई मौत?

Simran Singh

किसी भी कैंसर में आपके शरीर की कोशिकाएं असामान्य और अनियंत्रित तौर पर बढ़ने लगती है। जब कैंसर आपके गर्भाशय ग्रीवा में शुरू होता है तो उसे सर्वाइकल कैंसर कहा जाता है।

सर्वाइकल कैंसर

ज्यादातर सर्वाइकल कैंसर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) के संक्रमण के कारण होते हैं। यह एक यौन संचारित वायरस है।

एचपीवी संक्रमण

सर्वाइकल कैंसर के प्रमुख कारणों में असुरक्षित यौन संबंध, अधिक समय तक गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल, यौन संचारित बीमारियां आदि है।

कारण

इंटरकोस के दौरान दर्द महसूस होना, अनियमित पीरियड्स, ज्याद रक्तस्राव, यूटरस में दर्द होना, वजन कम होना, हड्डियों में दर्द होना आदि लक्षण है।

लक्षण

26 साल की उम्र से पहले टीका लगवाना जरूरी है। आपको सर्वाइकल कैंसर का टीका लगवाना चाहिए। इसके अलावा असुरक्षित यौन संबंध नहीं बनाना चाहिए।

बचाव 

स्टेज-1 में कैंसर केवल आपके गर्भाशय ग्रीवा में पाया जाता है। स्टेज-4 में कैंसर आपके मूत्राशय, मलाशय या शरीर के अन्य भागों में फैल सकता है।

4 स्टेज