इन 8 Safety Features से परिवार के साथ सुरक्षित रहेगा सफर

Simran Singh

जब भी आप सफर पर निकले तो कार की स्पीड को मेनटेन रखें साथ ही अपनी लेन में ही चलें।

स्पीड और लेन

ड्राइवर और कार में बैठे सभी लोग जरूर से सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें।

सिट बेल्ट

ट्रेवल के दौरान हमेशा अपनी कार में First Aid किट जरूर रखें।  

First Aid 

अगर आप बच्चों के साथ सफर कर रहें हैं तो आपको ज्यादा सजग रहने की जरूरत है। कार में Child Lock का इस्तेमाल जरूर करें।

चाइल्ड लॉक

ABS (Anti lock Braking System) कार के ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाते हैं। इस फीचर से अचानक ब्रेक लगाने के दौरान भी कार का बेहतर control मिलता है।

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम 

कार लेते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें की गाड़ी में एयर बैग जरूर हो, जो हमेशा आपकी सुरक्षा करता है।

एयर बैग

अगर आप सफर पर अपने Pets को लेकर जा रहें हैं तो उन्हें शांति से बैठने को कहें नहीं तो आपका ध्यान भटकने से दुर्घटना का डर बना रहता है।

Pets पर रखें नजर

सफर के दौरान Music ज्यादा तेज न सुनें, इससे दुर्घटना हो सकती है।

Music पर नियंत्रण