इन 7 तरीके से सुधारें अपनी कार का माइलेज

Simran Singh

कार के बेहतर माइलेज के लिए आवश्यक है कि आप सही इंजन ऑयल का उपयोग करें क्योंकि यह  इंजन के माइलेज को सुधारने में मददगार होता है।

बेहतर इंजन ऑयल का इस्तेमाल

कार के टायरों में हमेशा सही प्रेशर रखना चाहिए क्योंकि टायर में कम हवा रखने से इसके माइलेज पर सीधा असर पड़ता है।

टायर प्रेशर चेक करते रहें

रेगुलर ऑयल चेंज, एयर फिल्टर बदलना और टायर एलाइनमेंट को शामिल करके नियमित तौर पर अपनी कार की सर्विस कराएं। 

नियमित जांच और सर्विस

हाई माइलेज सुनिश्चित करने के लिए गियर को सही तरीके से बदलना अति आवश्यक है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों तरह की कारों के लिए लागू होता है।

गियर का सही इस्तेमाल

जब व्हील बियरिंग घिस जाते हैं या खराब हो जाते हैं तो इससे घर्षण और सड़कों पर रगड़ बढ़ जाती है। पहिये जाम होकर चलने लगते हैं, जिसका असर कार के माइलेज पर पड़ता है। 

व्हील बियरिंग का घिस जाना

एक्सीलेटर का बहुत ज्यादा यूज भी इंजन की परफॉर्मेंस को कम कर देता है, जो आपकी गाड़ी की माइलेज पर असर डालता है।

एक्सीलेटर का अधिक उपयोग

अपनी कार से गैर-जरूरी चीजों को हटा दें। खासतौर पर भारी चीजों को, क्योंकि ज्यादा वजन ईंधन पर नेगेटिव असर डाल सकता है।

बोझ कम करें