बारिश में ड्राइविंग के समय इन 7 बातों का रखें ध्यानबारिश में ड्राइविंग के समय इन 7 बातों का रखें ध्यानSimran Singhबारिश के मौसम में अपनी कार का खास ख्याल रखना चाहिए नहीं तो इस मौसम में आपकी गाड़ी कहीं भी अटक सकती है। अपनी गाड़ी का रखें ध्यानबारिश के दौरान बिना विंडशील्ड वाइपर काफी दिक्कत हो सकती है। ऐसे में घर से निकलने से पहले इसे अच्छे से चेक कर लें।विंडशील्ड वाइपरबारिश में गीली सड़क अधिक खतरनाक होती है। ऐसे में आपको यह चेक करना होगा की आपकी कार के टायर्स स्लिपरी ना हो।टायर हो टंचबारिश का पानी बैटरी के केमिकल में बदलाव ला देता है। जिससे आपको अचानक से दिक्कत हो सकती है। इसलिए बैटरी चेक करवा लें।बैटरी का खास ख्यालकार की ब्रेक की स्थिति सही होनी चाहिए। अगर ब्रेक आवाज कर रहे हैं या फिर ब्रेक पेडल बहुत टाइट या लूज तो उसे आपको पहले सही करवा लेना चाहिए।ब्रेक पर पकड़कार की लाइट हमेशा ठीक होनी चाहिए और मानसून में तो इसका काम काफी बढ़ जाता है। इसलिए इसको एक बार बाहर जाने से पहले चेक कर लें।हेड लाइट्ससबसे पहले अपनी कार की समय से सर्विसिंग कराएं ताकि बरसात में आपकी कार बिना किसी रूकावट के सरपट दौड़ सके। समय पर सर्विस कराएं