दबे पांव आते हैं कैंसर के ये 7 लक्षण 

Deepti Sharma

महिलाओं के ब्रेस्ट में कोई भी चेंज, छोटी गांठ और साइज में बदलाव दिखते हैं, जो गंभीर हो सकता है। इसे नजरअंदाज न करें।

ब्रेस्ट में बदलाव

भूख में अचानक से कमी आना या जल्दी पेट भरना, थोड़ा खाने पर ही पेट भर जाना, हीमोग्लोबिन कम होना कैंसर के संकेत हो सकते हैं।

भूख की कमी

ओवेरियन कैंसर में पेट से जुड़ी समस्याएं होती हैं, जैसे- पेट फूलना, जल्दी पेट भरना, पेट दर्द भी कैंसर के संकेत हो सकते हैं। खासकर महिलाएं अनदेखा न करें। 

पेट की समस्या

कैंसर के कई लक्षण बहुत ही कम दिखते हैं, जैसे- कई बार वेट कम होना भी कैंसर के संकेत होते हैं। यह कैंसर का नॉर्मल लक्षण हो सकता है।

वजन कम होना

लंग्स कैंसर में लंबे समय तक खांसी बनी रहती है। अगर इसे इग्नोर करते हैं तो समस्याएं बढ़ती हैं। आमतौर पर 3 हफ्तों से ज्यादा खांसी रहती है, तो कैंसर के संकेत हो सकते हैं।

लगातार खांसी होना

अगर हमेशा कमजोरी महसूस होती है तो कैंसर हो सकता है। कई बार खून की कमी पाचन तंत्र में कैंसर का कारण बन सकती है।  

कमजोरी महसूस होना

मल में खून आना या काला रंग भी पाचन से जुड़ा कैंसर हो सकता है। ज्यादातर इसे पाइल्स की समस्या मान लेते हैं, लेकिन ये कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

मल में खून आना