Budget 2024: Tax में कोई छूट नहीं, यह है टैक्स स्लैबBudget 2024: Tax में कोई छूट नहीं, यह है टैक्स स्लैबAshutosh Ojhaटैक्स स्लैबअसिस्मेंट ईयर 2024-25 के लिए बजट में टैक्स स्लैब में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइए जानते हैं.कोई टैक्स नहीं3 लाख रुपये तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।3-6 लाख Incomeजिनकी इनकम 3 से 6 लाख के बीच है उन्हें 5% के हिसाब से टैक्स देना होगा।6-9 लाख Incomeवहीं 6 से 9 लाख तक की आमदनी वाले करदाताओं को 10% टैक्स देय होगा।9-12 लाख Income9 लाख से 12 लाख रुपये तक की कमाई करने वालों को 15% देना होगा।12-15 लाख Incomeजो लोग सालाना 12 से 15 लाख के बीच कमाएंगे, उन्हें 20% के हिसाब से टैक्स देय होगा।15 लाख से ज्यादा वाले15 लाख से ज्यादा की सालाना आमदनी वाले लोगों को 30% आयकर देना होगा।