इन बॉलीवुड फिल्मों में देखें तबाही का मंजर

बॉलीवुड ने प्राकृतिक आपदाओं को दर्शाने वाली कई ऐसी फिल्में बनाई हैं। आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्हें जानकर आपकी रूह कांप जाएगी...

1965 में आई यश चोपड़ा की इस फिल्म की कहानी भूकंप से हुई तबाही के कारण बिछड़े एक परिवार के पुनर्मिलन के बारे में है।

वक्त

वक्त

इस फिल्म में बलराज साहनी, सुनील दत्त, शशि कपूर, शर्मिला टैगोर जैसे कई बड़े सितारों ने काम किया था।

वक्त की स्टार कास्ट

वक्त की स्टार कास्ट

इस फिल्म में भूकंप, गोधरा कांड और गुजरात दंगों की कहानी दिखाई गई है।

काय पो छे

काय पो छे

इस फिल्म में राजकुमार राव, सुशांत सिंह राजपूत और अमित साध लीड रोल में नजर आए।

काय पो छे की स्टार कास्ट

काय पो छे की स्टार कास्ट

2005 में आई इस फिल्म में मुंबई बाढ़ के दौरान की कहानी है।

तुम मिले

तुम मिले

2009 में आई इस फिल्म में इमरान हाशमी और सोहा अली खान लीड रोल में नजर आए।

तुम मिले की स्टार कास्ट

तुम मिले की स्टार कास्ट

इस फिल्म में उत्तराखंड बाढ़ की कहानी है, जो मंसूर और मुक्कू की कहानी को दर्शाती है। 

केदारनाथ

केदारनाथ

इस फिल्म में मंसूर का किरदार सुशांत सिंह राजपूत ने और मुक्कू का किरदार सारा अली खान ने निभाया हैं।

केदारनाथ की स्टार कास्ट

केदारनाथ की स्टार कास्ट