30 की उम्र के बाद हर साल 10 Test करवाना है जरूरी!30 की उम्र के बाद हर साल 10 Test करवाना है जरूरी!Deepti Sharmaलिवर का डैमेज होना, हेपेटाइटिस सी, बी और फैटी लिवर की जांच के लिए लिवर फंक्शन ब्लड टेस्ट करवाना चाहिए।लिवर फंक्शन टेस्ट (Liver Function Test) किडनी की सेहत और कामों की जांच करता है किडनी फंक्शन टेस्ट, इसमें यूरिन और कई तरह के ब्लड टेस्ट होते हैं। किडनी फंक्शन टेस्ट (Kidney Function Test)प्री डायबिटीज या डायबिटीज है या नहीं, इसके लिए 30 की उम्र के बाद साल में एक बार ब्लड शुगर टेस्ट जरूर कराना चाहिए।ब्लड ग्लूकोज टेस्ट (Blood Glucose Test)इंसुलिन ब्लड टेस्ट की हेल्प से शरीर में इंसुलिन का लेवल पता करने के लिए जांच की जाती है। इंसुलिन टेस्ट (Insulin Test)आपका थायराइड सही तरह से काम कर रहा है या नहीं, इसके लिए थायराइड प्रोफाइल टेस्ट कराना चाहिए। थायराइड प्रोफाइल टेस्ट (Thyroid Profile Test) लिपिड प्रोफाइल टेस्ट की मदद से खून में कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स की मात्रा की जांच की जाती है। लिपिड प्रोफाइल टेस्ट (Lipid Profile)विटामिन डी3 हाइड्रोक्सी 25 हड्डियों की मजबूती का पता करने के लिए यह टेस्ट कराना जरूरी कराना चाहिए। विटामिन डी3 हाइड्रोक्सी 25 (Vitamin d3 hydroxy 25)सिरम यूरिक एसिड टेस्ट की हेल्प से यह जानकारी मिल सकती है कि आपके खून में कितना यूरिक एसिड मौजूद है। सिरम यूरिक एसिड टेस्ट (Serum Uric Acid)विटामिन बी12 टेस्ट करवाने से आपके खून में विटामिन बी12 की मात्रा का पता लगाया जा सकता है। विटामिन बी12 टेस्ट (Vitamin B12 Test)हेमोग्राम टेस्ट की हेल्प से एनीमिया, इंफेक्शन और खून से जुड़ी समस्याओं का पता लगाया जा सकता है। हेमोग्राम टेस्ट (Hemogram Test)इस लेख में बताई गई जानकारी को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से कोई दावा नहीं किया जा रहा है। Disclaimer