क्या आपने ये अजीबोगरीब चाय पी हैं

Deeksha Priyadarshi

आपने काली चाय, दूध वाली, अदरक वाली, गुड़ वाली, मसाले वाली, नींबू वाली कई तरह की चाय पी होंगी। क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कई अजीबो-गरीब चाय बनाई और पी जाती हैं।

दुनिया में पी जाती हैं कई तरह की चाय

ताइवान में दूध, क्रीम, चीज, नमक के साथ ब्लैक और ग्रीन चाय की पत्ती को मिलाकर चीज टी बनाई जाती है। 

चीज टी 

इस चाय की गिनती दुनिया की सबसे महंगी चाय में की जाती है। इस चाय को उगाने के लिए जिस खाद का इस्तेमाल किया जाता है, वो पांडा के मल से बनी होती है। ऐसी एक किलोग्राम चाय की कीमत 5.7 लाख रुपए होती है।

पांडा डंग टी

इस चाय को टोमैटो की प्यूरी, मिंट और ब्लैक टी को मिलाकर बनाया जाता है। इसका स्वाद किसी सूप की तरह होता है।

टोमैटो मिंट टी

पिंक टी का स्वाद नमकीन नहीं होता। इसे कश्मीरी चाय भी कहते हैं। इसे ग्रीन टी की पत्तियों, बेकिंग सोडा और सी सॉल्ट से बनाया जाता है।

पिंक टी

ये एक तरह की फर्मेंटेड चाय होती है, जिसे चीन के ट्रेडिशनल चाय के तौर पर भी जाना जाता है। 

प्यू-इरहा टी