डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण है करेलाडायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण है करेलाSimran Singhकरेला खाने से शरीर की गंदगी का सफाया होता है। इसका रोजाना सेवन कई तरह से फायदे देता है। कमाल के हैं फायदेमरीज अगर नियमित रूप से करेले का जूस पीते हैं, तो वह इस बीमारी से आसानी से लड़ सकते हैं।डायबिटीज में फायदाकरेले का जूस प्राकृतिक तरीके से शरीर में ब्लड शुगर लेवल को सामान्य रखता है। यह शरीर में इंसुलिन को एक्टिव करता है।शुगर लेवल कंट्रोलकरेले में कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट कम होते हैं, जो वजन कंट्रोल करने में मदद करता है।वजन करें कंट्रोलकरेला आसानी से पच जाता है जिससे आपका लिवर हमेशा हेल्दी रहता है।हेल्दी लिवरकरेले के एंटीऑक्सीडेंट तत्व इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने का काम करते हैं।स्ट्रोंग इम्यूनिटीकेरेल में फाइबर अच्छी खासी मात्रा में पाया जाता है। यही वजह है कि इसे खाने से डाइजेशन आराम से हो जाता है।डाइजेशन में सुधार