वो 8 चेहरे, जिन्हें नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में मिली जगह

Khushbu Goyal

बिहार में NDA के साथ गठबंधन में नई सरकार बनने जा रही है। जानिए नई कैबिनेट में किस-किस को मिली जगह?

NDA के साथ गठबंधन

कोइरी समाज से आने वाले सम्राट चौधरी को भाजपा ने डिप्टी CM बना मंत्रिमंडल में शामिल करके वोट बैंक का कार्ड खेला है। 

सम्राट चौधरी, कोइरी- BJP

भूमिहार जाति से आने वाले विजय सिन्हा को डिप्टी CM बनाकर भाजपा ने पिछड़ी जातियों के साथ-साथ स्वर्ण जातियों को भी लुभाया है।

विजय सिन्हा, भूमिहार- BJP

कहार जाति से आने वाले प्रेम कुमार को नीतीश कुमार की कैबिनेट में जगह देकर कहार जाति का वोट बैंक साधा गया है।

प्रेम कुमार, कहार- BJP

भूमिहार जाति का वोट बैंक साधने के लिए इस बार फिर नीतीश के करीबी विजय चौधरी को मंत्रिमंडल में लिया गया है।

विजय चौधरी, भूमिहार- JDU

14.26 प्रतिशत यादवों के वोट बैंक को देखते हुए यादव कोटे से विजेंद्र यादव को भी बिहार कैबिनेट में जगह दी गई है।

विजेंद्र यादव- JDU

कुर्मी जाति का वोट बैंक साधने के लिए इसी जाति के JDU नेता श्रवण कुमार को भी बिहार के नए मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

श्रवण कुमार, कुर्मी- JDU

दलित समाज के वोटरों को साधने के लिए HAM नेता और जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को नीतीश कैबिनेट में जगह दी गई है।

संतोष सुमन, दलित- HAM

राजपूत वोटरों को ध्यान में रखते हुए इस बार फिर निर्दलीय विधायक सुमित सिंह को नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल का हिस्सा बनाया है।

सुमित सिंह, राजपूत- निर्दलीय