Isha Malviya ने देसी लुक को बनाया ग्लैमरस 

बांधनी ड्रेस 

'बिग बॉस' फेम ईशा मालवीय ने इंडियन ड्रेस में अपना ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक शेयर किया है. इस बांधनी आउटफिट में बड़े-बड़े इयररिंग्स पहनकर ईशा पोज दे रही हैं. 

ब्लाउज की डोरी

ईशा मालवीय का ब्लाउज काफी स्टाइलिश लग रहा है. साइड से जो डोरियां बनी हुई हैं, वो इसे और भी खूबसूरत बना रही है. 

बैकलेस लुक

ईशा मालवीय का बैकलेस ब्लाउज सबका अटेंशन ग्रैब कर रहा है. ऊपर से उनकी लम्बी चोटी भी फैंस को बेहद पसंद आ रही है. 

घूमते हुए फ्लॉन्ट की ड्रेस 

ईशा मालवीय गोल घूमते हुए सबको अपना आउटफिट दिखा रही हैं. इस रेड और पिंक कॉम्बिनेशन वाली ड्रेस ने सभी का दिल जीत लिया है.

सन किस्ड फोटो

ईशा मालवीय की सन किस्ड फोटो बेहद हसीन लग रही है. बैकलेस होने के साथ उनकी ये ड्रेस आगे से भी काफी डीप है. 

हॉट पोज 

ईशा मालवीय को इस अंदाज में देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं. 

अभिषेक संग जुड़ा नाम

ईशा पिछले कुछ दिनों से एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ नजदीकियों के कारण सुर्खियों में हैं. दोनों का साथ में एक गाना भी रिलीज हुआ है.