मुन्नारा से पहले बिग बॉस के 5 चर्चित किसिंग सीन्स

Jyoti Singh

मनारा चांपड़ा और मुनव्वर फारुकी

बिग बॉस में मुनव्वर फारुकी और मनारा चोपड़ा के किस की खबर चर्चा में है। वैसे ये पहली बार नहीं है। इससे पहले भी बिग बॉस में कई कंटेस्टेंट्स किस करते हुए सुर्खियां बटोर चुके हैं। 

ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल

बिग बॉस के सीजन 17 में ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल को कंबल के अंदर किस करते हुए देखा गया था।

शमिता शेट्टी और राकेश बापट 

बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी और राकेश बापट काफी करीब थे। राकेश हमेशा एक्ट्रेस को किस करते थे।

गौहर खान और कुशाल टंडन

गौहर खान और कुशाल टंडन के बीच अफेयर ने काफी लाइमलाइट बटोरी। शो के दौरान दोनों का प्यार हो गया था।

रोशेल राव और कीथ सिक्वेरिया

रोशेल राव और कीथ सिक्वेरिया ने शादी कर ली है। दोनों का रोमांस बिग बॉस में काफी चर्चित हुआ था।

एजाज खान और पवित्र पुनिया

बिग बॉस के 14वें सीजन में एजाज खान और पवित्र पुनिया का लिप किसिंग सीन काफी वायरल हुआ था।