बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले नहीं देखा तो देखें हाइलाइट्सबिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले नहीं देखा तो देखें हाइलाइट्सJyoti Singhकृष्णा-भारती की मस्तीबिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में कृष्णा अभिषेक-भारती सिंह ने कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मजाक मस्ती की।डांस दीवाने का प्रमोशनमाधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी अपने नए शो डांस दीवाने का प्रमोशन करने आए। उन्होंने सलमान खान के साथ डांस किया। माधुरी दीक्षित संग डांसविक्की जैन की मां ने माधुरी दीक्षित के साथ शहर की लड़की गाने पर खूब डांस किया।अब्दु रोजिक ने लगाए चार चांदअब्दु रोजिक ने बिग बॉस 17 में सलमान खान हूक स्टेप किया। साथ ही माधुरी दीक्षित के साथ डांस भी किया।सोहेल और अरबाज भी पहुंचेफिनाले में सलमान खान के भाई सोहेल खान और अरबाज खान भी आए। भारती सिंह ने दोनों के साथ खूब हंसी-ठिठोली की।सलमान ने दिलाए वचनसलमान खान ने अंकिता लोखंडे और उनकी सास को वचन दिलवाए। साथ ही एक्ट्रेस की सास को रोस्ट किया।सुदेश लहरी की गजलसुदेश लहरी ने अपनी हाजिरी और सुरीली आवाज से बिग बॉस 17 फिनाले को गुलजार कर दिया।