Bigg Boss 16 को उसका विनर मिल गया है।

Image Credit : Google

'बिग बॉस 16' का विनर कौन हैं? बिग बॉस सीजन 16 के विनर एमसी स्टेन बने हैं।

Image Credit : Google

शो के फिनाले की रेस में कौन-कौन था? 'बिग बॉस 16' के फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स थे, जिसमें एमसी स्टेन, शिव, शालीन, प्रियंका और अर्चना शामिल थे।

Image Credit : Google

कौन हैं 'बिग बॉस 16' के विनर स्टेन? एमसी स्टेन एक मशहूर रैपर हैं।

Image Credit : Google

एमसी स्टेन ने कहां पढ़ाई की है? स्टेन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पुणे शहर से ही पूरी की है।

Image Credit : Google

मेकर्स के फैसले से क्यों नाराज हैं यूजर्स? दरअसल, सबको लग रहा था कि शिव या प्रियंका में से कोई एक शो का विनर बगेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और स्टेन को शो का विनर बना दिया गया। इसलिए लोग मेकर्स के फैसले से नाराज हैं।

Image Credit : Google

किन वजहों से सुर्खियों में रहे स्टेन? एमसी स्टेन ने अपने पॉपुलर स्लैंग्स, भाषा से खूब सुर्खियां बटोरी है। 

Image Credit : Google

एमसी स्टेन की नेट वर्थ कितनी है? एमसी स्टेन की कुल संपत्ति करीब 16 करोड़ रुपये है।

Image Credit : Google

अंकित ने स्टैन का मजाक क्यों उड़ाया? बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट रह चुके अंकित गुप्ता ने फिनाले के बाद एमसी स्टैन की जीत पर रिएक्शन दिया है और कहा कि ये बहुत निराशजनक है।

Image Credit : Google

सलमान खान ने 'बिग बॉस 16' के मंच पर कौन-सा गाना लान्च किया है? सलमान खान ने 'बिग बॉस 16' के मंच पर नयो लगदा गाना लॉन्च किया है।

Image Credit : Google