भारत बंद पर  क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद?

Amit Kasana

16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान

भारतीय किसान यूनियन (अं),  संयुक्त किसान मोर्चा समेत अलग-अलग किसान संगठनों ने 16 फरवरी को भारत बंद कर ऐलान किया है। यह ग्रामीण बंद होगा, जिसमें बसें, मंडी में सामान पहुंचाने वाले ट्रक, मजदूर काम नहीं करेंगे।

सुबह 6 बजे से बंद  

किसान मोर्चा के अनुसार अलग-अगल राज्यों की मुख्य सड़कों पर चक्का जाम किया जाएगा। जहां मीटिंग प्वाइंट हैं वहां बैठकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। सुबह 6 बजे से किसानों का प्रदर्शन शुरू होगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा।

मनरेगा का काम बंद

किसान मोर्चा के अनुसार हमने सभी लोगों से भारत बंद में शामिल होने का आग्रह किया है। बंद के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट, फैक्ट्रियां, दुकानें कृषि गतिविधियां, प्राइवेट ऑफिस और मनरेगा का काम बंद रहेगा।

छात्रों और एंबुलेंस को नहीं रोकेंगे

किसान नेताओं ने सभी राज्यों में संगठनों को 16 फरवरी को परीक्षा या स्कूल, कॉलेज पढ़ने जा रहे छात्रों को नहीं रोकने की अपील की है। इसके अलावा एंबुलेंस, इमरजेंसी सेवाओं में लगे वाहन जैसे फायर विभाग, पुलिस, सेना आदि को रास्ता देने को कहा है। इसके अलावा किसी शादी समारोह में जाने वाले को नहीं रोका जाएगा।

बैंक खुले रहेंगे

भारत बंद के दौरान बैंक खुले रहेंगे। आरबीआई के अनुसार भारत बंद के दौरान सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक खुले रहेंगे। बैंकों के आसपास सुरक्षा के लिए पुलिस बल की मांग की गई है।

बॉर्डरों पर डायवर्जन

किसानों के भारत बंद के दौरान सिंघू बॉर्डर, आनंद विहार, टिकरी बॉर्डर, कापसहेड़ा बॉर्डर, अप्सरा बॉर्डर समेत सभी एंट्री प्वाइंट पर बैरिकेडिंग बढ़ा दी गई है। पुलिस के अनुसार मौके पर हालत के मुताबिक ट्रैफिक डायवर्जन और रोड क्लोजर किया जाएगा।