भारत में इन 3 शहरों में है बेस्ट क्वालिटी लिविंग, देखें सर्वे

दुनिया भर के शहरों की क्वालिटी लिविंग की रैंकिंग में तीन भारतीय शहरों को भी स्थान दिया गया है। आइए जानते हैं इन शहरों की रैंकिंग...

शहरों की रैंकिंग

शहरों की रैंकिंग

सर्वे के अनुसार भारत में सबसे अच्छी क्वालिटी लिविंग हैदराबाद शहर की है, इस शहर को 153 वें स्थान मिला है।

हैदराबाद

हैदराबाद

सर्वे में पुणे को हैदराबाद के बाद रखा गया है। इस शहर को 154 वां स्थान मिला है।

पुणे

पुणे

दुनिया भर के शहरों की क्वालिटी लिविंग रैंकिंग में बेंगलुरु को 156वें स्थान  पर रखा गया है।

बेंगलुरु

बेंगलुरु

2023 इंडेक्स के अनुसार, वियना (ऑस्ट्रिया), ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड), और वैंकूवर (कनाडा) ने वैश्विक स्तर पर टॉप तीन का स्थान हासिल किया हैं।

बेस्ट ऑफ थ्री

बेस्ट ऑफ थ्री

दुनिया भर के 500 से अधिक शहरों से डेटा इकट्ठा किया जाता है। इसमें क्लाइमेट, एजुकेशन, स्वच्छता मानक, क्राइम रेट, संचार माध्यम जैसे विभिन्न फैक्टर्स को ध्यान में रखकर सर्वे किया जाता है।

ऐसे होता है सर्वे

ऐसे होता है सर्वे

2023 की रैंकिंग शहर के बुनियादी ढांचे में सुधार और समग्र जीवन स्तर को ऊपर उठाने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासों को उजागर करती है।

2023 की रैंकिंग

2023 की रैंकिंग