चोकर वाला आटा क्यों है फायदेमंद

Deeksha Priyadarshi

जिस चोकर को आटे से अलग कर के फेंक देते थे, आज वही चोकर वाला आटा डिमांड में है।

महंगा बिक रहा चोकर वाला आटा

चोकर वाले आटे की कीमत आम आटे से दोगुनी है। इसके बने कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।

बनाए जा रहें ब्यूटी प्रोडक्ट्स

ये आटा स्किन के लिए फायदेमंद तो है ही साथ ही खून की कमी को पूरी करने में मदद करता है। ये कैंसर, डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से भी बचाता है। 

खून की कमी है तो खाएं चोकर वाला आटा

इससे पेट से जुड़ी बीमारियां दूर रहती हैं। यह फाइबर का अच्छा सोर्स है, यही कारण है कि इससे डाइजेस्टिव सिस्टम सही रहता है।

फाइबर का रिच सोर्स

पेट दर्द, मरोड़, गैस, एसिडिटी, खट्टी डकारें, सीने में जलन जैसी समस्याओं से परेशान रहते हैं तो चोकर वाला आटा खाएं।

पेट की जुड़ी परेशानी में फायदेमंद

 कई रिसर्च का दावा है कि फाइबर रिच फूड खाने से आंतों के कैंसर का खतरा 40 फीसदी तक कम होता है।

कैंसर का खतरा 40 % होता है कम